Diwali 2023: हर साल कार्तिक कृष्ण की अमावस्या तिथि पर दिवाली मनाई जाती है। इस साल 12 नवंबर को दिवाली है। यह हिन्दू धर्म के एक प्रमुख त्योहारों में से एक है। इस दिन लोग अपने घरों को सजाते हैं। रात में मां लक्ष्मी और भगवान गणेश की पूजा की जाती है। मां लक्ष्मी धन की देवी हैं। इनकी कृपा से ही जीवन में धन और भौतिक सुख-सुविधाएं प्राप्त होती हैं। कहा जाता है कि जहां लक्ष्मी जी का वास होता है, वहां सुख-समृद्धि का वास होता है, इसलिए सच्चे मन के साथ दिवाली पर मां लक्ष्मी की पूजा करनी चाहिए। हालांकि पूजा के दौरान कुछ बातों का ध्यान रखना आवश्यक होता है। इस दौरान आपकी एक गलती से मां लक्ष्मी रूठ सकती हैं। चलिए जानते हैं दिवाली की रात पूजा के दौरान कौन सी गलती करने से बचना चाहिए...