DGP Prashant Kumar Video: लखनऊ में डीजीपी प्रशांत कुमार ने छठ पर्व पूरे धूमधाम और श्रद्धा के साथ मनाया. इस अवसर पर उन्होंने सूर्य उपासना के इस महापर्व को आस्था और समर्पण का महान संगम बताया. उन्होंने कहा कि छठ पर्व केवल धार्मिक अनुष्ठान नहीं, बल्कि एकता और भाईचारे का संदेश भी देता है. यह पर्व समाज में एकजुटता और सद्भाव को बढ़ावा देता है, जिसमें सभी जाति-धर्म के लोग एक साथ शामिल होकर आस्था प्रकट करते हैं.