Dance on Bhojpuri Star Pawan Singh Lal Ghagra Song: भोजपुरी के पावर स्टार और सिंगर पवन सिंह का नया गाना लाल घाघरा यूट्यूब पर खूब धमाल मचा रहा है, तो वहीं सोशल मीडिया पर वीडियो रील बनाने वालों के लिए नंबर वन चॉइस बन चुका है. पवन सिंह के लाल घाघरा गाने पर ढेरों Video Reels बन रही हैं. इसी में से एक देसी भाभी का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में देसी भाभी ने लाल घाघरा पहन कर जबरदस्त डांस किया है.