Kannauj Crime News: पिस्तौल की नोक रुपये-पैसे और कीमती सामान की लूट के बारे में आपने कई बार सुना होगा, लेकिन यूपी के कन्नौज में दो दबंग युवकों ने फ्री के पान के लिए दुकानदार पर पिस्तौल तान दी. लेकिन दुकानदार भी दिलेर निकला, वह पिस्तौल देखकर भी डरा नहीं और युवकों को पान देने से साफ मना कर दिया, जिसके बाद उल्टे पांव नौ दो ग्यारह हो गए.