Cruise Ride in Gorakhpur: अब गोवा और मुंबई जैसी क्रूज पार्टी का मजा गोरखपुर में भी लिया जा सकेगा. यहां रामगढ़ ताल झील में जल्द ही पर्यटकों के लिए क्रूज चलने वाला है. यह क्रूज 10 करोड़ रुपये से ज्यादा की लागत से बनाया जा रहा है. वीडियो में देखिये कितना शानदार है ये क्रूज.