सोशल मीडिया पर ढेरों फनी वीडियो देखे जा सकते हैं. वहीं, कुछ ऐसे भी वीडियो देखनो को मिल जाते हैं जो हकीकत से रूबरू करवाते हैं. आज हम आपके लिए एक ऐसा ही वीडियो लेकर आए हैं, जो जमीनी हकीकत दिखा रहा है. भले ही रेल प्रशासन यात्री सुविधा उपलब्ध कराने की वादा करती हो, लेकिन जमीनी स्तर पर यात्री सुविधाएं ट्रेन में नहीं मिल रही हैं. गर्मी की छुट्टियां चल रही है और इन दिनों रेलवे स्टेशनों पर भी खूब भीड़ देखने को मिल रही है. ट्रेन यात्रियों से खचाखच भरी हुई देखी जा सकती है. इतना ही नहीं ट्रेन में बैठने के लिए जगह नहीं होने पर लोग टॉयलेट में खड़े होकर यात्रा करने को भी मजबूर है. यह नजारा आपको इन दिनों रेलवे स्टेशन से गुजरने वाली हर एक ट्रेन में देखने को मिल जाएगा. आलम यह है कि लोग ट्रेनों के दरवाजे पर लटककर और टॉयलेट में बैठकर सफर कर रहे हैं. लोग अपनी जान का जोखिम लेकर यात्रा कर रहे हैं. वहीं, टॉयलेट से आ रही बदबू के बाबजूद शौचालय और बोगी के दोनों गेट के बीच यात्री जैसे तैसे बैठकर, सोकर अपने गंतव्य स्थान पर जाने के लिए मजबूर है. इससे जुड़े कई वीडियो बनाकर लोग सोशल मीडिया पर शेयर कर रहे हैं. यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहे हैं. आप भी देखें वीडियो...