संतकबीरनगर जनपद में धर्मसिंघवा नगर पंचायत के अध्य्क्ष व सभासदों को शपथ दिलाते समय एक बड़ी प्रशासनिक चूक का मामला सामने आया है. नगर पंचायत के अध्य्क्ष के साथ 14 वार्डों के सभासदों ने पद व गोपनीयता की शपथ ली. एक वार्ड के सभासद की जगह एसडीयम योगेश्वर सिंह ने उनके पति को शपथ दिला दी. शपथ ग्रहण समारोह में वार्ड नम्बर आठ की सभासद मोमिना खातून की जगह उनके पति सद्दाम ने शपथ ली. शपथ ग्रहण का वीडियो वायरल होने के बाद मामला चर्चा का विषय बना हुआ है.