Amethi Video: अमेठी के कमरौली थाना क्षेत्र के यूपीसीडा कॉलोनी में मोबाइल को लेकर दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हो गई. दोनों पक्षों के दर्जनों लोगों ने एक-दूसरे पर लाठी-डंडों से हमला किया. इस झगड़े का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. हालांकि, इस गंभीर विवाद के बावजूद किसी भी पक्ष ने पुलिस थाने में कोई तहरीर नहीं दी है. स्थानीय लोगों के अनुसार, विवाद की जड़ एक मोबाइल को बताया जा रहा है. घटना के बाद इलाके में तनाव का माहौल है. पुलिस ने वीडियो का संज्ञान लेते हुए जांच शुरू कर दी है और लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है. सोशल मीडिया पर घटना की कड़ी आलोचना हो रही है.