Kushinagar Bawal Video: उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में सोमवार को दुर्गा प्रतिमा स्थापना की शोभायात्रा के दौरान बड़ा बवाल हो गया. शोभायात्रा में माता रानी के भजन को लेकर एक मुस्लिम युवक से विवाद के बाद दो समुदाय में पथराव देखा गया. हिंदू पक्ष का आरोप है कि मुस्लिम समुदाय के युवकों ने माता रानी को भी नहीं छोड़ा और प्रतिमा के शेर को क्षतिग्रस्त कर दिया. पडरौना कोतवाली क्षेत्र में हुई इस घटना की सूचना मिलते ही मौके पर एएसपी सीओ समेत भारी पुलिस बल पहुंचा और हालात पर काबू किया गया. इस घटना के बाद कई लोगों को हिरासत में भी लिया गया है.