Michael Jackson Dance Viral Video: माइकल जैक्सन जैसे डांसर दुनिया में बिरले ही हुए हैं. लेकिन छत्तीसगढ़ में भी एक शख्स जिसका नाम मंगलू बताया जाता है, माइकल जैक्सन जैसा ही शानदार डांस करता है. बस मंगलू एक बार दारू पी ले उसके बाद समझो उसके अंदर माइकल जैक्सन की आत्मा आ जाती है. मंगलू का यह डांस वीडियो खूब वायरल हो रहा है.