Varanasi Video: कालभैरव मंदिर के गर्भगृह में एक महिला द्वारा केक काटने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिससे भक्तों और काशीवासियों में भारी आक्रोश फैल गया है. यह वीडियो 39 सेकंड का है, जिसमें महिला मंदिर में पूजा-अर्चना के बाद पुजारी से आशीर्वाद लेती है और फिर गर्भगृह में केक काटकर बाबा को चढ़ाती है. काशी विद्वत परिषद ने इस घटना को मंदिर की परंपरा और मर्यादा का उल्लंघन बताया है. मंदिर के महंत ने कहा कि उन्हें इस घटना के बारे में अंधेरे में रखा गया और यह कार्य धोखे से किया गया. वीडियो वायरल होने के बाद लोग सोशल मीडिया पर तीखी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. पोस्ट पर कमेंट कर इसे धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाला कदम बताया जा रहा है. प्रशासन और मंदिर प्रबंधन से इस मामले पर उचित कार्रवाई की मांग की जा रही है.