Six Years of Demonetization: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा नोटबंदी को 6 साल हो चुके हैं. 8 नवंबर 2016 का दिन था जब पीएम मोदी ने रात 8:00 बजे मौजूदा ₹500 और ₹1000 के नोट चलन से बाहर कर दिए थे. तर्क था कि इससे मनी लॉन्ड्रिंग, भ्रष्टाचार, आतंकवाद, ब्लैक मनी और नकली नोटों पर लगाम लगेगी, साथ ही ऑनलाइन ट्रांजैक्शन को बढ़ावा मिलेगा और कैश ट्रांजैक्शन में कमी आएगी. अब ब्लैक मनी और मनी लॉन्ड्रिंग पर कितनी लगाम लगी इसका तो सरकार ने कोई आंकड़ा सार्वजनिक नहीं किया है लेकिन इतना जरूर है कि नोटबंदी के 6 साल बाद भी कैश ट्रांजैक्शन बढ़ता ही जा रहा है. 6 साल पूरे होने पर इस वीडियो में आपको बताने की कोशिश करते हैं कि नोटबंदी के बाद कैश और डिजिटल ट्रांजैक्शन में कितना बदलाव आया.