सहारनपुर में खनन कारोबारी और पूर्व एमएलसी हाजी इकबाल की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. हाजी इकबाल के खिलाफ बुलडोजर की कार्रवाई लगातार जारी है. सहारनपुर के थाना जनकपुरी क्षेत्र की न्यू भगत सिंह कॉलोनी स्थित हाजी के मकान पर सोमवार को बुलडोजर चला दिया गया. आरोप है कि यह मकान हाजी इकबाल ने अवैध तरीके से बनाया था. बता दें कि अभी तक हाजी इकबाल की 125 करोड़ की संपत्ति कुर्क की जा चुकी है. उसके दो बेटे जेल की सलाखों के पीछे हैं. इसके अलावा हाजी इकबाल के भाई महमूद और बच्चों पर भी कई मामले दर्ज है. हाजी इकबाल के दो बेटे गैंगस्टर एक्ट में अभी फरार चल रहे हैं.