Bijnor Video: बिजनौर में BSc पास बेटी आज ई-रिक्शा चलाने को मजबूर है. जानकारी के मुताबिक, निकिता प्रजापति घर की बड़ी बेटी है और पिता की कैंसर से मौत हो चुकी है. जिसके बाद निकिता पर पूरे घर की जिम्मेदारी आ गई है. निकिता के भाई-बहन अभी पढ़ाई कर रहे हैं. पिता की मौत के बाद जब घर का खर्च नहीं चला तो निकिता ने पिता की ई रिक्शा का हैंडल थाम लिया. अब सरकार से नौकरी की गुहार लगाई है. वीडियो देखें