पहलवानों द्वारा लगाए गए आरोपों को लेकर के एक बार फिर से पूर्व भाजपा सांसद मंच पर भावुक होकर रोते हुए नजर आए. डुमरियाडीह स्थित एक निजी विद्यालय में स्मार्टफोन वितरण कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे थे. जहां गोंडा बलरामपुर से एमएलसी अवधेश कुमार उसे मंजू सिंह के भाषण पर भावुक हो गए और पहलवानों द्वारा लगाए गए आरोपों को लेकर के रोने लगे. साथ ही रोने के दौरान बृजभूषण शरण सिंह कई बार अपने खुद के गमछे से ही खुद अपने आंसू भी पोंछते हुए नजर आए.