Meerut Viral Video: मेरठ के सिवालखास में एक किशोर स्विमिंग के दौरान पूल के किनारे अचानक बेहोश होकर गिरा और सेकंडों में उसकी जान चली गई. घटना के बाद स्विंमिंग पूल का मालिक फरार हो गया. जानकारी के मुताबिक यह स्विमिंग पूल बगैर मानकों के अवैध रूप से चलाया जा रहा था.