Snake Viral Video: बच्चों को बचाने के लिए मां जान भी दे सकती है. ऐसा ही नजारा एक वीडियो में दिखने को मिला, जिसमें एक चिड़िया उसके अंडों को खाने के लिए बिल में घुस रहे सांप से भिड़ गई. चिड़िया के अंडों को खाने के प्रयास में था सांप, लेकिन चिड़िया ने सांप की पूंछ पकड़कर उसे नीचे गिरा दिया. लेकिन सांप ने उसे कसकर जकड़ लिया और मार डाला. मां की ये कुर्बानी का वीडियो वायरल.