Live Accident Video: अक्सर आपने सड़क पर ड्राइविंग करते हुए कुछ लोगों को फोन पर बात करते हुए देखा होगा. लेकिन ये लापरवाही कितनी जानलेवा हो सकती है शायद आपको इसका अंदाज भी नहीं है. वीडियो में देखा जा सकता है कि बाइक सवार युवक फोन कानपर लगाकर जा रहा होता और क्योंकि फोन पर व्यस्त होने के वजह से वो दूसरी तरफ से आते ट्रक को नहीं देख पाया इसलिए हादसे का शिकार हो गया.