Ayodhya Ram Mandir: कहते हैं कि अगर मन में श्रद्धा और भक्ति हो तो इंसान पहाड़ों पर चढ़कर भी भगवान के दर्शन कर लेता है. इसी कड़ी में बिहार के समस्तीपुर का 14 वर्षीय एक बालक मंगलवार को पैदल यात्री दल के साथ उत्तर प्रदेश के मऊ जनपद पहुंचा. इस बालक ने अयोध्या रामलला के दर्शन के लिए समस्तीपुर से 21 मार्च को पैदल यात्रा शुरू की थी जो उम्मीद के मुताबिक 10 अप्रैल को अयोध्या पहुंच जाएगा.