Ram Mandir: बिहार से दो युवक पैदल ही अयोध्या में राम लला के दर्शन के लिए निकल पड़े हैं. बिहार के जमुई जिले के रहने वाले दोनों युवक ने साल के पहले दिन अपना पहला कदम बढ़ाया और उनके कदम जिले की सीमा के अंदर रही. श्रीराम के प्रति उनकी आस्था कहें या फिर जूनुन, ये सफ़र में पड़े तमाम सन्नाटों और वीरानों को जय श्रीराम का उद्घोष लगाते हुए पार कर रहे हैं.