Bihar Axis Bank Loot Video: बिहार के आरा में कानून को हथियार बंद लूटेरों ने खुलेआम ठेंगा दिखाते हुए एक्सिस बैंक से 16 लाख 50 हज़ार रुपये लूट लिये. भोजपुर एसपी प्रमोद कुमार ने बताया है कि पांच हथियार बंद लुटेरे एक्सिक्स बैंक में खाता खुलवाने के नाम पर दाखिल हुए और काउंटर पर रखे 16 लाख 50 हज़ार नकद लूट कर फरार हो गए. घटना की सूचना मिलते ही भोजपुर पुलिस ने बैंक को घेर लिया मगर तब तक लूटेरे घटना कोअंजाम दे चुके थे. डेढ़ घंटे तक यह माना जाता रहा कि लुटेरे बैंक के अंदर हैं लेकिन लुटेरे पहले ही फरार हो चुके थे.