Bareilly Trending News: उत्तर प्रदेश के बरेली में अब तक अनेकों मुस्लिम युवतियों ने इस्लाम धर्म छोड़कर हिंदू युवकों से शादी कर ली है, ताजा मामला है एक मुस्लिम युवती का जो भगवान श्री कृष्ण की भक्त थी. जब इस बात का पता युवती के शौहर को लगा तो उसने तीन तलाक दे दिया. इतना ही नहीं युवकी के मायके वालों ने भी उससे नाता तोड़ लिया. इसका शहनाज ने आरोही बनकर अपने बचपन के हिंदू दोस्त से शादी कर ली.