बाराबंकी में एक प्राइवेट स्कूल का छज्जा अचानक भरभराकर कर गिर पड़ा. इसकी चपेट में आकर स्कूल के करीब तीन दर्जन बच्चे घायल हो गए. सभी बच्चों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मौके पर पहुंचे जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने स्थिति का जायजा लिया और स्कूल भवन को सील करवा दिया. वहीं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी इस हादसे का संज्ञान लेकर घायल बच्चों के समुचित इलाज के निर्देश दिए हैं.