Ballia Saand Video: यूपी के बलिया जनपद के रसड़ा तहसील से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. यहां एक किसान को आवारा साड से बचने के लिए दो घंटे तक पेड़ पर चढ़कर बैठना पड़ा. बतया जा रहा है यहां सवरा पांडेयपुर मार्ग पर एक आवारा साड बीते दिनों एक दर्जन लोगों को घायल कर चुका है. ऐसे में सांड ने एक किसान को दौड़ा लिया. जान बचाने के लिए किसान को पेड़ पर चढ़कर दो घंटे तक बैठना पड़ा. बेकाबू सांड किसान को नुकसान पहुंचाने के लिए दो घंटे तक हुंकार भरता रहा. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.