JE Husband Caught with Girlfriend in Bahraich: बहराइच में एक जेई को अपनी गर्ल फ्रेंड के साथ घर के अंदर रंगरलियां मनाना महंगा पड़ गया. मामले की भनक जैसे ही जेई की पत्नी को लगी तो वो अपने मायके से भाइयों संग मौके पर पुलिस लेकर पहुंची और फिर घर के अंदर पति को दूसरी महिला के साथ रंगे हाथों पकड़ा लिया. इसके बाद गालियां देते हुए पति की जमकर धुनाई कर डाली इतना ही नहीं पत्नी ने इसका वीडियो भी बनाया.