उच्च प्राथमिक विद्यालय में 8वीं कक्षा में छात्र से 12 बोर का तमंचा बरामद होने के बाद सनसनी फैल गई. स्कूल की अध्यापिकाओं ने बच्चे से तमंचा लेते हुए पुलिस के सुपुर्द कर दिया. पुलिस ने आरोपित छात्र से पूछताछ कर तो यह पता लगाने का प्रयास किया कि वह किस उद्देश्य से तमंचा लेकर स्कूल में गया था. पुलिस ने छात्र के पिता से भी पूछताछ की है.