Bageshwar Dham Dhirendra Shastri : बागेश्वर धाम ने रावण को भी नहीं छोड़ा. उन्होंने रावण के कैलाश पर्वत उठाने का जिक्र किया. बोले- रावाण के कैलाश पर्वत पर उठाते ही उस पर शिव-पार्वती भी हिलने लगे.रावण के महान शिव भक्त (Sawan 2023 Kanwar) होने का उल्लेख किया,मगर शिव का धनुष नहीं तोड़ पाया.सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. रामचरित मानस और रामायण से इतर आदिपुरुष पर विवाद के बीच रावण के बाहुबल पर ये बखान चर्चा में है.