Mahindra Thar Video: महिंद्रा की थार को देखकर कौन इसकी सवारी नहीं करना चाहेंगा. आजमगढ़ के प्रवेश मौर्या भी ऐसा चाहते हैं, लेकिन इतने पैसे नहीं थे कि वो थार लेते इसलिए उन्होंने जुगाड़ से थार जैसी ही गाड़ी बना दी, जो एक बार फुल बैट्री चार्ज पर 40 कि.मी. प्रति घंटा की रफ्तार से 100 किलोमीटर का सफर तय करती है. खास बात यह है कि इसे बनाने महज 2 लाख रुपये की लागत आई.