Azadi Ka Amrit Mahotsav: भारत की आजादी के लिए अपनी जान की परवाह किए बिना अंग्रेजो से लड़ने वालों में कई महिला स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों का विशेष योगदान रहा है. देश की आजादी के लिए महिलाओं ने खुद को बलिदान कर दिया था. झांसी की रानी, अहिल्या बाई और कई बहादुर व्यक्तित्व की महिलाओं की जाबांजी का इतिहास गवाह है. ऐसे ही इन महिलाओं में एक नाम और भी शामिल हैं, वह हैं दुर्गावती का. आपको बता दें दुर्गा भाभी को भारत की 'आयरन लेडी' भी कहा जाता है. लेकिन बहुत ही कम लोगों को ये बात पता होगी कि जिस पिस्तौल से चंद्र शेखर आजाद ने खुद को गोली मारकर बलिदान दिया था, वह पिस्तौल दुर्गा भाभी ने ही आजाद को दी थी. पूरी कहानी जाने के लिए देखिये ये पूरी वीडियो...