Ayodhya Ram Mandir: अयोध्या राम मंदिर निर्माण पर एलएंडटी के मंदिर और परकोटा निर्माण प्रभारी अंकुर जैन ने बताया कि राम मंदिर का डिजाइन कितना भूकंपरोधी है. उन्होंने कहा, ''जहां तक भूकंप की बात है तो आईएस कोड को देखें तो ये जोन नंबर 3 के अंतर्गत आता है लेकिन इसे जोन नंबर 4 के हिसाब से डिजाइन किया गया है. सीबीआरआई रूड़की ने इसकी नींव के डिजाइन की जांच की है...विशेषज्ञों ने इसे ग्रेनाइट पत्थर से डिजाइन करने का सुझाव दिया है.