Atiqe ahmed: मारे गए माफिया अतीक अहमद के बेटों अली तथा उमर ने याचिका दायर कर हाई कोर्ट से सुरक्षा की गुहार लगाई है. दोनों ने याचिका में डर जाहिर किया है की कोर्ट में फिजिकल पेशी के दौरान उनपर हमला हो सकता है और उनकी जान जा सकती है. बता दें कि दोनों बाल सुधार गृह से बाहर आए हैं. और जल्द ही दोनों की पेशी कोर्ट में हो सकती है.