Atiq Ahmed viral video: अतीक अहमद को उत्तर प्रदेश की पुलिस गुजरात के अहमदाबाद की साबरमती जेल से प्रयागराज ले जा रही है. अतीक का काफिला उत्तर प्रदेश में दाखिल हो चुका है. UP में घुसते ही अतीक के तेवर बदल गए हैं. गुजरात साबरमती जेल से निकलते वक्त अतीक अहमद ने कहा था कि उन्हें 'हत्या का डर' है. अब यूपी में आते ही अतीक अहमद ने कहा, ''डर काहे का...''। अतीक अहमद का ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. आप भी देखें....