Budh Gochar 2023: ग्रहों के राजकुमार बुध 27 फरवरी 2023 को शाम 4:33 पर कुंभ राशि में प्रवेश कर रहे हैं और 16 मार्च तक इसी राशि में रहेंगे. इसके बाद अपनी नीच राशि मीन में प्रवेश करेंगे. जब बुध कुंभ राशि में प्रवेश करेंगे तो शनि और सूर्य पहले से ही वहां होंगे. जिससे युति का निर्माण होगा. वैदिक ज्योतिष शास्त्र के अनुसार जब किसी भाव में दो ग्रह युति हो जाती है तो वह गोचर विशेष रूप से फलदाई हो जाता है. इस युति का प्रभाव यूं तो सभी राशियों पर पड़ेगा, लेकिन तीन राशियां सबसे ज्यादा प्रभावित होंगी. इस वीडियो में आपको बताते हैं कि वे तीन राशियां कौन-सी हैं और बुध के इस गोचर का उन पर क्या-क्या प्रभाव पड़ेगा.