AQI of UP Big Cities: सर्दी अभी आई नहीं है कि इसकी दस्तक के साथ ही हवा में जहर घुलना शुरू हो गया है. गाजियाबाद, लखनऊ और नोएडा सहित यूपी के कई बड़े शहरों Air Quality Index बेहद खराब दिखने लगा है. उधर कानपुर में चमड़ा और तेल फैक्ट्रियां जो जहरीला धुआं उगलने की जिम्मेदार मानी जाती है. उन पर प्रशासन ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया है. कई फैक्ट्रियों को नोटिस भेजा गया है.