Americal Girl Married with Indian Boy: उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले में अमरीका की छोरी ने हमीरपुर मे सात फेरे लेकर हमीरपुर के छोरे की दुल्हनिया बन गई है. धूम धाम से हुई इस अनोखी शादी को देखने के लिए लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा और सब की निगाहे गोरी चिट्ठी अमरीकन दुल्हन पर टिकी हुई थी. जिला मुख्यालय के "भिलावा मुहल्ले" के रहने वाले सचिन शर्मा की अमेरिका में जॉब करते समय "ओलिविया वेन" से दोस्ती हुई जो प्यार में तब्दील हो गई. दोनों ने एक होने का फैसला किया. कल रात 23 नवंबर को ओलिविया और सचिन की हिंदू रीति-रिवाज से शादी संपन्न हो गई.