Ameen Sayani Passes Away: नमस्कार भाईयों और बहनों, मैं आपका दोस्त अमीन सयानी बोल रहा हूं. इन लाइनों से आपको कुछ याद आया? जी हां, हम आज पॉपुलर रेडियो सेंसेशन प्रेजेंटर अमीन सयानी की बात कर रहे हैं. वो रेडियो प्रेजेंटर जिसमें बॉलिवुड के बिग बी कहे जाने वाले अमिताभ बच्चन का सपना तोड़ दिया था. अब रेडियो के ग्रैंड ओल्ड मैन कहे जाने वाले अमीन सयानी हमारे बीच नहीं रहे. इस खबर ने उनके सभी फैंस को झकझोर कर रख दिया है. इस रिपोर्ट में उनकी वो कहानी सुनिए जब उन्होंने बिग बी का ऑडिशन लेने से मना किया था.