Ambedkar Nagar Loksabha Election 2024: अंबेडकरनगर भाजपा प्रत्याशी रितेश पाण्डेय का बैरिकेडिंग फांद कर समर्थकों से मिलने का वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि अंबेकरनगर भाजपा प्रत्याशी रितेश पाण्डेय समर्थकों को देख जोश से इतने भर गए कि बैरिकेडिंग फांदकर उनकी तरफ दौड़ पड़े. यह वीडियो 23 मई को गृह मंत्री अमित शाह की अंबेडकर रैली का बताया जा रहा है.