Bahraich Violence News: एक तरफ जहां उत्तर प्रदेश के बहराइच में हुई हिंसा और आगजनी का धुंआ पूरे देश में फैला है तो वहीं अजमेर दरगाह के खादिम सरवर चिश्ती का विवादित और भड़काऊ बयान सामने आया है. एक वीडियो में सरवर चिश्ती कह रहे हैं कि अगर मुसलमानों के घर में घुसोगे तो फूल तो बरसेंगे नहीं. सरवर चिश्ती के इस बयान के बाद कई हिंदू सगंठनों में रोष है.