Dog Viral Video: वैसे जानवरों की आदत होती है जहां भी छुपने की जगह मिली वो चुपके से अंदर घुस जाते हैं. सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें जब एक पेड़ को काटा गया तो पेड़ गिरते ही उसके तने से एक पप्पी निकला, जो पूछ हिलाकर अपने शरीर को झाड़ते हुए भाग निकला. अब इस वीडियो को देखकर हर कई हैरान है कि पप्पी पेड़ के अंदर घुसा कैसे और अगर घुसा तो फिर वहीं से क्यों नहीं निकला जहां से घुसा था.