आगरा में बीते दिन 1 घंटे की बारिश से शहर जलमग्न हो गया. सिकंदरा हाइवे पर इतना पानी भर गया की कारें बहती हुई देखाई दी या कहा जाए तो सड़क स्विमिंग पूल बन गई थी वहीं कारें उसमें तैरती दिखी. नगर निगम के वादे और दावों पर 1 घंटे की बारिश ने पानी फेर दिया. पोश कॉलोनी के घरों के अंदर तक पानी पहुंचा.