Python in Agra Gurudwara Viral Video: आगरा के थाना रकाबगंज के बालूगंज गुरुद्वारे में उस वक्त हंगामा मच गया जब यहां 8 फुट लंबा अजगर देखा गया. अजगर को देखते ही गुरुद्वारे में हड़कंप मच गया. पुलिस व कोबरा एनजीओ को सूचना दी गई. इसके बाद रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची और अजगर को पकड़ कर जंगल में छोड़ा गया.