Mathura News: मथुरा वृंदावन में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए ब्रज तीर्थ विकास परिषद यमुना में क्रूज चलवाने जा रहा है. इसका ट्रायल रन अधिकारियों की मौजूदगी में शुक्रवार शाम किया गया, लेकिन ट्रायल रन के पहले दिन ही गरुड़ क्रूज बीच यमुना में फंस गया. क्रूज से धुआं निकलने लगा. उसमें करीब 50 यात्री सवार थे. बताया जा रहा है कि यमुना में जलस्तर कम होने की वजह से क्रूज रेत में फंस गया था. क्रूज के संचालन के लिए अभी और इंतजार करना पड़ेगा. वीडियो देखें