Lucknow Car Accident Video: लखनऊ में एक भीषण हादसा हो गया है. यहां तेज रफ्तार कार क्रेन से टकरा गई. जैसे ही कार टकराई उसके अगले हिस्से के परखच्चे उड़ गए. इस हादसे में कार सवार दो दोस्तों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने दमकल की टीम को बुलाया. कार के दरवाजे और अन्य हिस्से को काटकर दोनों को निकाला. तकरीबन एक घंटे तक दोनों भीतर फंसे रहे. पुलिस के मुताबिक, बीकेटी निवासी नवीन पुष्कर (28) अपने दोस्त सौरभ (27) के साथ सोमवार देर रात इंजीनियरिंग कॉलेज चौराहा आया था. रात तकरीबन पौने दो बजे दोनों कार से वापस बीकेटी लौट रहे थे. तभी ये हादसा हो गया. जिसका भयावह सीसीटीवी फुटेज सामने आया है. आप भी ये वीडियो देखें