9 Years of PM Modi: साल 2014 में 581,022 (56.37%) वोट साल 2019 में (63.62% )674,664 वोट. वाराणसी की जनता ने नरेंद्र दामोदर दास मोदी को अपना पूरा प्यार और पूरा समर्थन दिया. इसी का नतीजा रहा कि काशी की लोकसभा सीट से जीत कर काशी के सांसद नरेंद्र दामोदर दास मोदी पीएम मोदी बने. पीएम बनने के बाद उन्होंने काशी की जनता के प्यार को सूद समेत सौगातों के तौर पर लौटाया. इस वीडियो में हम आपको उन्ही सौगातों में से वो खास 9 सौगात बताने वाले हैं जिसने काशी को क्योटो और प्राचीन काशी को सुपर हाईटेक नामचीन काशी बना दिया.