Greater Noida news: उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा के इकोटेक -3 इलाके में एक ही परिवार के चार लोगों के शव उनके घर में मिले हैं. पुलिस ने घर का दरवाजा तोड़कर शवों को बाहर निकाला है. जब पुलिस घर में दाखिल हुई तो घर में कुकिंग गैस की बदबू आ रही थी. आशंका जताई जा रही है कि इनकी मौत गैस लीक होने की वजह से दम घुटने से हुई है. पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.