Mumbai News: मुंबई एयरपोर्ट पर मस्कट मुंबई आए एक यात्री के पास से खिलौनों के डिब्बे की शीट यानी कार्डबोर्ड शीट के अंदर 2 करोड़ से ऊपर का सोना पकड़ा गया. कस्टम विभाग के मुताबिक कार्डबोर्ड शीट के अंदर 430 ग्राम सोने की डस्ट छुपाई गई थी. वीडियो में देखिये कैसे बरामद हुआ तस्करी कर लाया गया ये सोना.