21 जून 1898 को अमेरिका ने स्पेन को हराकर गुआम पर कब्जा किया था. इसी तारीख में 1933 में भारत के प्रसिद्ध लेखक, उपन्यासकार, नाटककार, आलोचक तथा व्यंग्यकार मुद्राराक्षस का जन्म हुआ था. 1948: सी. राजगोपालाचारी भारत के गवर्नर जनरल बने. वह देश के अंतिम गवर्नर जनरल थे. आज ही के दिन 1975 में वेस्टइंडीज ने पहला क्रिकेट विश्व कप जीता था. 1991 में आज ही के दिन पी.वी. नरसिम्हाराव भारत के नौंवे प्रधानमंत्री बने. 2003 में 21 जून को जेके रोलिंग की पांचवी किताब हैरी पॉटर ऐंड द ऑर्डर ऑफ द फीनिक्स जारी की. 21 जून 2008 में फ़िलिपीन में विनाशकारी तूफ़ान फेंगसेन से सैकड़ों लोगों की मृत्यु हो गई थी. इनके अलावा 2009 में आज ही के दिन भारत की बैडमिंटन स्टार साइना नेहवाल सुपर सीरीज बैडमिंटन टूर्नामेंट का खिताब जीतने वाली पहली भारतीय महिला बनीं.