Public Reaction on 2000 Rs. Note Withdrawal: 19 मई को रिजर्व बैंक की घोषणा की बाद दो हजार रुपये का नोट चलन से बाहर हो गया है. हालांकि 30 सितंबर तक ये नोट बैंक से बदले जा सकेंगे. लेकिन एक दिन में केवल 10 नोट ही बदले जा सकते हैं वैसे बैंक में ऐसे नोट जमा करने की कोई लिमिट नहीं बताई गई हैं. RBI के इस बड़े फैसले पर लखनऊ में ज़ी मीडिया ने व्यापारियों से बात की और उनका प्रतिक्रिया जानी.