18 October History: देश दुनिया में हर दिन, हर वक्त कुछ ना कुछ घटित होता रहता है, लेकिन कुछ ऐसी घटनाएं होती हैं इतिहास के पन्नों में अपनी विशेष महत्व की वजह से दर्ज हो जाती हैं. इस वीडियो में आइए आपको दिखाते हैं और बताते हैं ऐसे ही कुछ घटनाओं के बारे में जो इतिहास के नजरिए से बेहद महत्वपूर्ण हैं. 1922 : ब्रिटिश ब्रॉडकास्टिंग कंपनी लिमिटेड (बीबीसी) की स्थापना हुई थी. 1931 : अमेरिकी खोजकर्ता थामस अल्वा एडिसन का वेस्ट आरेंज, न्यूजर्सी में निधन हुआ था. 1956 : महिला टेनिस में विश्व की जानी मानी खिलाड़ी मार्टिना नवरातिलोवा का प्राग में जन्म हुआ था. 1967 : शुक्र ग्रह पर सफलतापूर्वक पहुंचे सोवियत संघ के पहले अंतरिक्ष यान के मिशन का समापन हुआ था. 1980 : पहली हिमालय कार रैली को मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम से रवाना किया गया. 2004: हाथी दांत, चंदन के कुख्यात तस्कर वीरप्पन को सुरक्षा बलों ने ढेर कर दिया था. 2018 : कांग्रेस के वयोवृद्ध नेता नारायण दत्त तिवारी का निधन, उनका जन्म आज ही के दिन 1925 में हुआ था.