Azadi Ka Amrit Mahotsav : 75वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर सिक्किम की राजधानी गंगटोक में आजादी का अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है. यहां हेलीकॉप्टर से तिरंगा लहराया गया और आजादी के अमृत महोत्सव में शामिल हुए बच्चे नागरिक और सेना के सिपाहियों पर हेलीकॉप्टर से पुष्प वर्षा की गई. इस मौके पर आइटीबीपी के अधिकारियों ने बताया कि हम सभी यहां 75 वें स्वतंत्रता दिवस की वर्षगांठ यानी आजादी का अमृत महोत्सव मानने के लिए एकत्रित हुए हैं. इस महोत्सव में डिबेट कंपटीशन है, बाइक रैली है, ऊंची चोटियों पर तिरंगा फहराना है, और आजादी का अमृत महोत्सव शान से मनाना है.